बात एक अनकही सी- उन बातों का एक सिलसिला है जो जाने अनजाने हमारे जीवन में रोजाना घटती रहती हैं और हम उनपर ध्यान देते भीहैं और उनकी अनदेखी भी कर देते हैं पर कुछ बातें ऐसी भी होती हैं जो मन और दिमाग में बसेरा कर लेती हैं .ऐसी ही कुछ बातें और घटनाएँ बाटने की इच्छा है...............
dhanyavaad.! avashya mai aisa karna chahungi.
जवाब देंहटाएंसमरथ सुमति सो सुकृती, लभ्य लाभ जो लाहि ।
जवाब देंहटाएंकृपन कर ब्यय करत तिन बरतत जगहित माहि ।१७९२।
भावार्थ : -- वह वाणिज्यिक वास्तविक है, सामर्थ्यवान है, बुद्धिमान है, पुण्यात्मा है, जो उचित लाभ ही अर्जित करता हो । और उस लाभ को कृपणता पूर्वक व्यय करते हुवे जग के हित में बरतता हो ॥
जय गणेश देवा।
जवाब देंहटाएं--
सुन्दर हाइकु।