मदर्स -डे पर माँ के नाम एक पाती................
. माँ-एक रिश्ता रब से भी उपर
. जीवन को नाम देती,
ओठों को मुस्कान देती,
स्वप्नों को पंख देती,
हौसलों को ऊँचा कर देती,
दर्द में मेरे जो करहा देती,
माथे का मेरे पसीना पोछ देती,
प्यार से जो सर पर हाथ फेर देती,
अपनी ममता भरी छाँव में
लेकर जो दुनिया के हर दुःख से दूर कर देती,
मेरी प्यारी माँ ...............................
तुझे शत-शत प्रणाम .........!!!
तुझे शत-शत प्रणाम .........!!!
एक सामायिक और अच्छी पोस्ट
जवाब देंहटाएंमाँ को नमन!
जवाब देंहटाएंमातृदिवस की शुभकामनाएँ!
बेहद खुबसूरत
जवाब देंहटाएं(अरुन =arunsblog.in)
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंमां तुझे सलाम....
जवाब देंहटाएं