बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

कविता-.......................13

रोटी:एक यक्ष प्रश्न  

एक ख्वाब देखा था
         रोटी का.
दुनिया ने जब
आँखें खोलने का मौका दिया;
तब
सुलगता सा प्रश्न देखा
          रोटी का.
समाज के वर्गों सा
मैंने;
आकर बदलता देखा
         रोटी का.
अमीर की डायनिंग टेबल पर
सोने की थाली में सजी रोटी;
पर
गरीब के
हाथ में है प्रश्न बिलखता
             रोटी का.
शामिल हुआ जब मै
दौड़ में जिंदगी की;
तब
सुरसा सा
सामने आया प्रश्न कमाना
             रोटी का.
स्वप्न सब हवा हुए
चक्रवात में रोटी के,
कोलतार की गर्म सड़क पर;
स्वयं को घसीटता
अब
मै स्वयं सुलग रहा हूँ,
तवे की झुलसी हुई रोटी सा.  




वीणा सेठी.

10 टिप्‍पणियां:

  1. यही ज़िन्दगी की सच्चाई है रोटी के इर्द गिर्द घूमती हुई।

    जवाब देंहटाएं
  2. सार्थकता लिए सशक्‍त अभिव्‍यक्ति

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि कुछ अच्छा लिखूं .

      हटाएं
  3. सार्थक और सर गर्भित रचना |
    मेरी नई पोस्ट:-
    करुण पुकार

    जवाब देंहटाएं

Ads Inside Post