गुरुवार, 8 मार्च 2018

8 मार्च - अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

वो

सुबह होते ही
वो उठती है
और;
कुँए से
पानी भरकर लाती है.
फिर नहाकर;
चूल्हा जलाती है,
पर...
चूल्हा बुझ जाता है.
वो
धौंकनी से फूंक मारती है;
पर
गीली लकड़ी
एक फूंक में
नहीं जल पाती है.
फिर एक बार,
वो
कोशिश करती है.
इस बार,
केवल धुंआ उठता है.
जो
उसकी आँखों में;
कुछ और तो नहीं;
पर
आंसू दे जाता है.
इतने में;
सास चिल्लाती है.
जल्दी कर
तेरे मायके वाले:
क्या चूल्हा जलाएंगे...?”,
उसकी आँखों में
एक बार फिर;
पानी भर आता है.
पर
वो
उसे पल्लू से
पोंछ लेती है.
और
चूल्हे पर झुककर;
ये कहते हुए...
“ हाँ...माजी
बस करती हूँ”.
धौंकनी से जल्दी से
फिर
लकड़ी जलाने की
फिर कोशिश करती है.


वीणा सेठी 

4 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय / आदरणीया आपके द्वारा 'सृजित' रचना ''लोकतंत्र'' संवाद मंच पर 'सोमवार' १२ मार्च २०१८ को साप्ताहिक 'सोमवारीय' अंक में लिंक की गई है। आप सादर आमंत्रित हैं। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।

    निमंत्रण

    विशेष : 'सोमवार' १२ मार्च २०१८ को 'लोकतंत्र' संवाद मंच अपने सोमवारीय साप्ताहिक अंक में आदरणीया साधना वैद और आदरणीया डा. शुभा आर. फड़के जी से आपका परिचय करवाने जा रहा है।

    अतः 'लोकतंत्र' संवाद मंच आप सभी का स्वागत करता है। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  2. संवेदनशील रचना इस असंबेदनशील समाज को आइना दिखाती हुयी ... लाजवाब ...

    जवाब देंहटाएं
  3. कभी-कभी धौकनी की तरह वो खुद ही जलती रहती है।
    मर्मस्पर्शी।

    जवाब देंहटाएं
  4. निमंत्रण

    विशेष : 'सोमवार' १६ अप्रैल २०१८ को 'लोकतंत्र' संवाद मंच अपने साप्ताहिक सोमवारीय अंक में ख्यातिप्राप्त वरिष्ठ प्रतिष्ठित साहित्यकार आदरणीया देवी नागरानी जी से आपका परिचय करवाने जा रहा है। अतः 'लोकतंत्र' संवाद मंच आप सभी का स्वागत करता है। धन्यवाद "एकलव्य" https://loktantrasanvad.blogspot.in/



    टीपें : अब "लोकतंत्र" संवाद मंच प्रत्येक 'सोमवार, सप्ताहभर की श्रेष्ठ रचनाओं के साथ आप सभी के समक्ष उपस्थित होगा। रचनाओं के लिंक्स सप्ताहभर मुख्य पृष्ठ पर वाचन हेतु उपलब्ध रहेंगे।

    जवाब देंहटाएं

Ads Inside Post